ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहासंगठन के विस्तार पर हुई चर्चा

संगठन के विस्तार पर हुई चर्चा

केन्द्र सरकार सैंथवारो ंको आरक्षण का दे। ताकि सैंथवार जाति का भी विकास हो सके। इसको लेकर सैंथवार संघ का एक प्रतिनिधि मंडल अगामी दिनां में केन्द्र सरकार से मिलकर अपनी मांगों को रखेगा। लेकिन जरूरत है...

संगठन के विस्तार पर हुई चर्चा
हिन्दुस्तान टीम,बगहाMon, 03 Feb 2020 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्र सरकार सैंथवारो ंको आरक्षण का दे। ताकि सैंथवार जाति का भी विकास हो सके। इसको लेकर सैंथवार संघ का एक प्रतिनिधि मंडल अगामी दिनां में केन्द्र सरकार से मिलकर अपनी मांगों को रखेगा। लेकिन जरूरत है कि सैंथवार जाति इसमें अपनी एकजूटता दिखाये। एकता में ही बल है। समाज एक सूत्र में बंधेगा तभी समाज आगे बढ़ेगा। उक्त बातें मेहुड़ा गांव में आयोजित बिहार सैंथवार महासभा को संबोधित करने के दौरान ब्रजभूषण सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि सूुदाय के लोगो को संगठीत होनेा होगा। त्

ाभी समाज का विकाश भी हो पायेगा। रविवार को बिहार सैंथवार महासभा के द्वारा मेहुडा गाँव में सभा का आयोजन आशुतोष मल्ल एवं मेहुडा पंचायत के स्वजातीय बंधुओं द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में समाज के निर्वाचित सभी पैक्स अध्यक्षो एवं समाजिक कार्यकताओं को बुद्धिजियो द्वारा सम्मानित किया गया। इस बैठक में यह निर्णय लिया की बिहार में पुन: संगठन निर्माण किया जाये। हर गाँव मे संगठन निर्माण के पश्चात प्रदेश स्तरीय संगठन निर्माण किया जायेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजभूषण सिंह ने तथा संचालन आशोक राव ने किया। जिसमे पैक्स अध्यक्ष संजय मल्ल, जितेंद राव, दीपू सिंह, लक्ष्मी खाखी, राकेश राव, श्रीकांत चौधरी, मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें