ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाअनुशासन व एकता से बनेंगे बेहतर कैडेट्स

अनुशासन व एकता से बनेंगे बेहतर कैडेट्स

एमजेके कॉलेज में चल रहे एनसीसी टे्रनिंग कैंप के छठे दिन सोमवार को तिरहुत यूनिट के ग्रुप कमांडर पीके सिन्हा ने निरीक्षण किया।मुजफ्फरपुर स्थित तिरहुत यूनिट के गु्रप कमांडर पीके सिन्हा के ट्रेनिंग कैंप...

अनुशासन व एकता से बनेंगे बेहतर कैडेट्स
हिन्दुस्तान टीम,बगहाMon, 21 Oct 2019 09:34 PM
ऐप पर पढ़ें

एमजेके कॉलेज में चल रहे एनसीसी टे्रनिंग कैंप के छठे दिन सोमवार को तिरहुत यूनिट के ग्रुप कमांडर पीके सिन्हा ने निरीक्षण किया।मुजफ्फरपुर स्थित तिरहुत यूनिट के गु्रप कमांडर पीके सिन्हा के ट्रेनिंग कैंप पहुंचते उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने स्टोर, कैंप व लिविंग एरिया का निरीक्षण किया। राइफल टे्रनिंग, ड्रिल और मैंपिंग आदि का भी जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और तपस्या से ही अच्छे से अच्छे परिणाम मिलते हैं। इस दौरान उनके साथ कैंप कमांडेंट कर्नल विक्रम सेठा, कर्नल एसपी राठी, ले. कर्नल एस दीक्षित, लेफटिनेंट कर्नल पुनिया, सुबेदार मेजर विश्वनाथ साह, कैप्टेन राजेश सिन्हा, डॉ. ज्ञानेंद्र चौधरी, सुबेदारा हीरा गुरंग, सुबेदार रिक्ता बहादुर, वीएचएम इश्वर भट्ट, प्रधान लिपिक रविशंकर विश्वकर्मा, निजामुद्दिन आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें