ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहारात में हुआ शवों का पोस्टमार्टम

रात में हुआ शवों का पोस्टमार्टम

मझौलिया थाना के जौकटिया में टेम्पो व स्कॉर्पियों के भिड़ंत में मृत पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के योगिया निवासी सात लोगों के शवों का पोस्टमार्टम शनिवार की देर रात प्रशासन ने करवा दिया। शवों...

रात में हुआ शवों का पोस्टमार्टम
हिन्दुस्तान टीम,बगहाSun, 10 Nov 2019 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

मझौलिया थाना के जौकटिया में टेम्पो व स्कॉर्पियों के भिड़ंत में मृत पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के योगिया निवासी सात लोगों के शवों का पोस्टमार्टम शनिवार की देर रात प्रशासन ने करवा दिया। शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले कर दिया गया। इधर दुर्घटना में बचे मिंटू कुमार (8) की हालत चिंताजनक बनी हुई है। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. श्रीकांत दुबे ने बताया कि बच्चे के सिर में गंभीर चोट लगी है। चिकित्सा की जा रही है, अस्पताल प्रशासन सभी तरह की दवाईयां उपलब्ध करा रहा है। सिटी स्कैन में उसके सिर के हड्डी में फ्रैक्चर निकला है। मिंटू कुमार की देखभाल करने के लिए उसकी मौसी सिरिसिया ओपी के गरभुआ गांव निवासी कांति देवी तथा मिंटू के मामा मझौलिया के सतभिड़वा निवासी भागीरथ मांझी पहुंच गए है। इस घटना में भागीरथ की छोटी बहन सोनी कुमारी की मौत हो चुकी है। भागीरथ ने बताया कि मिंटू के घर में अब मिंटू व उसकी एक बीमार बहन दुखनी कुमारी (13) बची हुई है। दुर्घटना में मिंटू के पिता जलेश्वर मांझी, मां यशोदा देवी तथा भाई शिव कुमार की मौत हो गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें