ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाकोरोना जांच कराने के लिए उमड़ी भीड़

कोरोना जांच कराने के लिए उमड़ी भीड़

बेतिया | हिन्दुस्तान संवाददाता मुजफ्फरपुर में आयोजित सेना बहाली के विशेष शिविर में शामिल...

कोरोना जांच कराने के लिए उमड़ी भीड़
हिन्दुस्तान टीम,बगहाThu, 28 Jan 2021 03:17 AM
ऐप पर पढ़ें

बेतिया | हिन्दुस्तान संवाददाता

मुजफ्फरपुर में आयोजित सेना बहाली के विशेष शिविर में शामिल होने के लिए कोरोना की जांच कराने को ले अभ्यर्थियों की भीड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उमड़ पड़ी।बुधवार की सुबह अभ्यर्थियों के भीड़ के कारण सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं रहा। बेतिया पीएचसी के प्रबंधक राहुल झा ने बताया कि 167 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट की गयी। 62 लोगों का आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया गया। सुबह नौ बजे ही अभ्यर्थी कोरोना की जांच कराने के लिए पहंुच गए थे। संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि सेना की बहाली में कोरोना जांच का बैरिया प्रखंड से आए आशुतोष वर्मा ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच के लिए कहा गया है। कल ही बहाली के लिए बुलाया गया है। ऐसे में अब संशय की स्थिति है कि कोरोना जांच की रिपोर्ट समय पर मिलेगी या नहीं। कोरोना जांच के लिए अभ्यर्थियों का सैंपल लिया जा रहा था। मौके पर डॉ. तमन्ना बाबू के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मी चंदन भगत, प्रियंका कुमारी, अनिषा पटेल, अमिषा भारती, धुमन अंसारी, जीवन कुमार थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें