ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाआवास योजना में नाम जुड़वाने को उमड़ी भीड़

आवास योजना में नाम जुड़वाने को उमड़ी भीड़

भितहा | एक प्रतिनिधि सोमवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंचायत सरकार भवन...

आवास योजना में नाम जुड़वाने को उमड़ी भीड़
हिन्दुस्तान टीम,बगहाMon, 11 Jan 2021 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

भितहा | एक प्रतिनिधि

सोमवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंचायत सरकार भवन पर बनाए गए काउंटरों पर मुख्यमंत्री आवास योजना में नाम जुड़वाने के लिए लोगों कि भारी भीड़ देखी गयी । स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कहा जा रहा है कि आधार कार्ड और बैक पासबुक लाओ और आवास पाओ की सूचना पर आवेदकों की भीड़ काउंटर पर जा उमड़ी। वहीं सरकार द्वारा जो पत्र जारी है उसमें स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत वैसे परिवारों का सर्वे करना जिनको इंदिरा आवास योजना या प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गये हो। दूसरी ओर मुख्यमंत्री आवास जीर्णोद्धार योजना के तहत अनुसुचित जाति जनजाति और अत्यन्त पिडड़ी जाति के लोगों का नाम जोड़ना है। जिनको 1995 से लेकर 2010 के बीच आवास मिला हो । उनका कार्य अपूर्ण हो या छत लेवल तक काम हुआ हो । उनको इस योजना के तहत 50 हजार रुपये कि प्रोत्साहन राशि दि जानी है।आवास पर्यवेक्षक मनोज कुमार ने बताया कि प्रत्येक पंचायत के आरटीपीएस काउंटर पर ही लोगों को कागजात जमा कर सकते है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें