ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाआरटीपीएस काउंटर पर उमड़ रही लोगों की भीड़

आरटीपीएस काउंटर पर उमड़ रही लोगों की भीड़

प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने व मास्क का इस्तेमाल कराने में अंचल प्रशासन पूरी तरह विफल है। आरटीपीएस काउंटर पर प्रतिदिन 300 से 400 लोग नए राशन कार्ड बनवाने...

आरटीपीएस काउंटर पर उमड़ रही लोगों की भीड़
हिन्दुस्तान टीम,बगहाMon, 21 Sep 2020 09:24 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने व मास्क का इस्तेमाल कराने में अंचल प्रशासन पूरी तरह विफल है। आरटीपीएस काउंटर पर प्रतिदिन 300 से 400 लोग नए राशन कार्ड बनवाने राशन कार्ड में नाम जुड़वाने सहित अन्य काम से आते हैं। आवेदकों की भीड़ इतनी इतनी बड़ी तादाद में होती है कि पंचायत वार आवेदन लेने की दिनवार समय अंचल प्रशासन द्वारा तय करने के बाद भी भीड़ को काबू करना प्रशासन के बश से बाहर की बात है। आवेदन देने आए सुगंधी देवी, चंदा देवी, बबीता देवी, लालमणि देवी, जाहिदा खातून, नूरजहां खातून, आदि ने बताया कि आरटीपीएस काउंटर पर अगर टोकन सिस्टम कर दिया जाए तो इस भीड़ की समस्या से निजात पाया जा सकता है। सुबह से आकर लाइन में लगने के बाद भी बिना आवेदन जमा किए की बार घर को वापस जाना पड़ा है।वहीं सीओ कुमार राजीव रंजन ने बताया कि इस संबंध में जानकारी मिली है । मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करने वाले से जुर्माना भी वसूल किया जायेगा। लोगों को इसके प्रति जागरुक किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें