ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाछात्रों में पैदा करें वैज्ञानिक दृष्टि: डीपीओ

छात्रों में पैदा करें वैज्ञानिक दृष्टि: डीपीओ

विज्ञान की सहायता से पर्यावरण को और बेहतर बनाया जा सकता है। नए युवाओं को इसपर सोचने की जरूरत है। उक्त बातें डीपीओ साक्षरता संजीव कुमार ने गुरुवार को नगर के राज संपोषिक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय...

छात्रों में पैदा करें वैज्ञानिक दृष्टि: डीपीओ
हिन्दुस्तान टीम,बगहाThu, 17 Oct 2019 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

विज्ञान की सहायता से पर्यावरण को और बेहतर बनाया जा सकता है। नए युवाओं को इसपर सोचने की जरूरत है। उक्त बातें डीपीओ साक्षरता संजीव कुमार ने गुरुवार को नगर के राज संपोषिक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाल विज्ञान कांग्रेस में छात्र-छात्राओं से कहीं। उन्होंने कहा कि बाल विज्ञान कांग्रेस का विषय भी स्वच्छ , हरित एवं स्वस्थ राष्ट्र के लिए विज्ञान, तकनीक और नवाचार के प्रयोग को रखा गया था। विज्ञान कांग्रेस का आयोजन राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी संचार परिषद द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान और नवाचार के प्रयोग से होने वाले फायदों को प्रदर्शनी के मार्फत दिखाया। जिसमें निर्णायक की भूमिका में डॉ. बीके वर्मा, नर्वदा मिश्र, डॉ. ओमप्रकाश यादव, डॉ. नरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. आरपीएन यादव और बालेश्वर तिवारी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रध्यानाध्यापिका फिरदौस बानों ने कहा कि इस प्रकार के प्रदर्शनी से छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टी पैदा होती है। संचालन पांडेय धमेंद्र शर्मा ने किया। मौके पर संयोजक प्रमोद पाल सिन्हा, दीपक कुमार, डॉ. रहमत अली, मुनिंद्र कुमार झा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें