30 दिसंबर से नियोजित शिक्षकों की होगी काउंसिलिंग
बेतिया में सक्षमता परीक्षा के दूसरे चरण में उत्तीर्ण शिक्षकों के लिए काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी किया गया है। यह प्रक्रिया 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में चलेगी। सभी 18...
बेतिया। सक्षमता परीक्षा के दूसरे चरण में उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों के काउंसिलिंग का शेड्यूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। काउंसिलिंग की प्रक्रिया 30 दिसंबर से सात जनवरी तक जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में संचालित होगी। डीआरसीसी में आयोजित होने वाली काउंसिलिंग प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गई है। काउंसिलिंग के लिए जिला शिक्षा कार्यालय के ढ़ाई दर्जन से अधिक अधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। काउंसिलिंग के दौरान जिले के सभी 18 प्रखंडों के 2354 सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के द्वारा सक्षमता परीक्षा के पूर्व अपलोड किए गए शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ आधार,पैन व बैंक अकाउंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।