ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहादूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों की कोरोना की जांच है जरूरी

दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों की कोरोना की जांच है जरूरी

नरकटियागंज | हमारे संवाददाता गांव या शहर में दूसरे प्रदेश से आने वाले प्रवासियों...

दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों की कोरोना की जांच है जरूरी
हिन्दुस्तान टीम,बगहाSun, 21 Mar 2021 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

नरकटियागंज | हमारे संवाददाता

गांव या शहर में दूसरे प्रदेश से आने वाले प्रवासियों के लिए कोरोना की जांच कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए जन प्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यह जानकारी बीडीओ सतीश कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि चार राज्यों में इस वक्त कोरोना के केस फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए इन राज्यों से आने वाले प्रवासियों की जांच अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि उक्त निर्देश के आलोक में सभी पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्य, बीडीसी, सरपंच आदि पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया है कि यदि उनके गांव, घर या पंचायत में बाहर से कोई प्रवासी लौटकर आता है, तो अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाकर उसकी जांच जरुर कराये। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया है कि बाहर से लौटने वाला प्रवासी उनके घर का सदस्य ही क्यों न हो सबकी जांच अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश व हरियाणा के गुड़गांवा में तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में इन प्रदेशों से लौटने वाले प्रवासियों की जांच बिल्कुल अनिवार्य हैं। बीडीओ ने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें