ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहानिरंतर अभ्यास से मिलेगी सफलता

निरंतर अभ्यास से मिलेगी सफलता

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह प.चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा है कि किसी भी प्रशिक्षण की सफलता तब साकार होती है जब इसका अभ्यास निरंतर होता रहे। वे शुक्रवार को शहर के गोपाल सिंह नेपाली पथ...

निरंतर अभ्यास से मिलेगी सफलता
हिन्दुस्तान टीम,बगहाSat, 26 Oct 2019 05:38 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह प.चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा है कि किसी भी प्रशिक्षण की सफलता तब साकार होती है जब इसका अभ्यास निरंतर होता रहे। वे शुक्रवार को शहर के गोपाल सिंह नेपाली पथ स्थित इंफोटेक में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सफल छात्र छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम बदलते वैश्विक रुझानों की तर्ज पर एक परिपूर्ण तथा बहुपयोगी कोर्स है, जो आपके सपनों को साकार करेगा। उन्होंने प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री रेणु देवी ने कहा कि आज कहीं भी किसी भी क्षेत्र मे रोजगार लेने के पहले आवेदकों से यहीं पूछा जाता है कि कंप्यूटर का ज्ञान उन्हें है कि नहीं। ऐसे में कुशल युवा प्रोग्राम बच्चों के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है। वहीं प्रसिद्ध चिकित्सक वआईएमए के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार चौधरी ने कहा कि केवल किताबी ज्ञान जरूरी नहीं, बल्कि बच्चों में व्यावहारिक ज्ञान भी जरूरी है। इस व्यावहारिक ज्ञान का सबसे बड़ा माध्यम कंप्यूटर है। आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए इंफोटेक के निदेशक ज्ञानेंद्र शरण ने कहा कि योजना के तहत युवा एवं युवतियों में स्किल डेवलप करने का काम किया जा रहा है। तीन सौ प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। मौके पर वरीय अधिवक्ता रवि शरण, भाजपा नेता सत्येंद्र शरण, संदीप श्रीवास्तव, राजन चतुर्वेदी, मुकेश सहाय उर्फ गांधी बाबा, इंफोटेक की कार्यक्रम समन्वयक शबा खानम, एलएफ जूही राय, अपराजिता कुमारी, अमित मोटानी आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें