ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहामिनी ग्रिड पावर प्लांट से साढ़े आठ हजार लोगों को मिलेगा कनेक्शन

मिनी ग्रिड पावर प्लांट से साढ़े आठ हजार लोगों को मिलेगा कनेक्शन

जिले के सुदूरवर्ती गांवों में अब मिनी पॉवर प्लांट के जरिए सौर ऊर्जा के मार्फत बिजली पहुंचायी जाएगी। इसके लिए बिजली विभाग ने सारी तैयारी शुरू कर दी...

मिनी ग्रिड पावर प्लांट से साढ़े आठ हजार लोगों को मिलेगा कनेक्शन
हिन्दुस्तान टीम,बगहाSat, 08 Dec 2018 12:43 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले के सुदूरवर्ती गांवों में अब मिनी पॉवर प्लांट के जरिए सौर ऊर्जा के मार्फत बिजली पहुंचायी जाएगी। इसके लिए बिजली विभाग ने सारी तैयारी शुरू कर दी है। एमजीपी (मिनी ग्रिड पॉवर प्लांट) के जरिए जिले में गांवों के 8477 घरों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी हाल में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक एमजीपी का निरीक्षण किया गया था। इसके लिए 86 एमजीपी का निर्माण होना है। एनबीपीडीसीएल बेतिया के विद्युत कार्यपालक अभियंता परियोजना हिमांशु कुमार ने बताया कि अभी तक 67 एमजीपी का निर्माण हो चुका है। जिससे अभी तक 6488 घरों में बिजली दी जा चुकी है। वहीं 1989 घरों में अभी भी बिजली पहुंचनी बाकी है। एसएएस तकनीक से रौशन होंगे लगभग 1700 घर : एसएएस(स्टैंड अलोन सिस्टम) से जिले के गांवों में 1709 घरों में बिजली पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से अभी तक 1283 घरों में बिजली पहुंच चुकी है। विद्युत कार्यपालक अभियंता हिमांशु कुमार ने बताया कि अभी मात्र 426 घरों में बिजली नहीं पहुंची है। एसएएस के तहत विभाग द्वारा जिन घरों में बिजली पहंुचती है उन घरों का वायरिंग भी विभाग द्वारा किया जाता है। इसके साथ ही उनके घरों में एक सेट बैट्री भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि दिसंबर तक जितने घरों का लक्ष्य रखा गया है उन सभी घरों में सौर ऊर्जा से बिजली पहुंचा दी जाएगी। पांच किलों वाट के ग्रीड से मिलती है 33 घरों को बिजली : एमजीपी माध्यम से जिन 87 ग्रिड में बिजली मिलती है उनमें पांच किलोवाट के ग्रिड से 33 घरों को बिजली पहुंचाने का पैमाना रखा गया है। 87 ग्रिड की स्थापना होनी है। जिसमें 7 ग्रिड पांच किलोवाट के हैं। इन सभी का निर्माण हो चुका है। 19 ग्रिड 10 किलोवाट के हैं जिसमें से 16 का निर्माण हो चुका है। 33 ग्रिड 15 किलोवाट के हैं जिसमें से 27 का निर्माण हो चुका है। इसके अलावे 20 ग्रिड 20 किलोवाट के हैं जिसमें से 12 ग्रिड का निर्माण हो चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें