ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाराष्ट्रीय गणित दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन

राष्ट्रीय गणित दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन

बेतिया (प.च.) । बेतिया कार्यालय साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग व बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के...

राष्ट्रीय गणित दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,बगहाTue, 30 Nov 2021 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

बेतिया (प.च.) । बेतिया कार्यालय

साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग व बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय गणित दिवस पर 22 व 23 दिसंबर को तारामंडल पटना में कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता के साथ गणित विषय में राष्ट्रीय कांफ्रेंस भी आयोजित की जाएगी। बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के निदेशक ने इस संबंध में जिलों को पत्र जारी किया है। जिसमें जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से गणित दिवस पर आयोजित होने वाले ऑनलाइन प्रतियोगिता व राष्ट्रीय कांफ्रेंस में अधिक से अधिक बच्चों एवं शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है। बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के संयोजक डॉ विजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के अतिरिक्त गणित विषय पर राष्ट्रीय कांफ्रेंस का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें थीम ऑफ द कॉन्फ्रेंस के अंतर्गत मैथमेटिकल मॉडलिंग,न्यूमेरिकल सॉल्यूशन ऑफ ऑर्डिनरी डिफरेंशियल इक्वेशन एंड पार्शियल डिफरेंशियल इक्वेशन,ऑप्टिमाइजेशन टेक्निक्स व बायोमैथमेटिक्स पर शोध पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इस राष्ट्रीय कांफ्रेंस में विद्यालय व महाविद्यालय,शिक्षक व शोधकर्ता 10 दिसंबर तक अपना शोधपत्र भेज सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट शोधपत्र के लिए शिक्षक व छात्र सम्मानित किए जाएंगे।

प्रत्येक जिले से चयनित होंगे 9 मेधावी छात्र : राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली गणित प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले से 9-9 मेधावी छात्रों का चयन किया जाएगा। तीनों स्तरों की परीक्षा से प्रथम द्वितीय व तृतीय प्रतिभागी चयनित किए जाएंगे। जिसमें तीनों स्तर से जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र राज्य स्तर पर सम्मानित किए जाएंगे। जबकि द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को जिलास्तर पर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को क्रमश: 1000,700 व 500 रूपए का नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। डॉ विजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता परीक्षा 6 से 12 तक के बच्चों के लिए निर्धारित हैं। जिसका आयोजन तीन स्तर पर किया जाएगा। प्रथम स्तर कक्षा 6 से 8, द्वितीय स्तर 9 एवं 10 तथा तृतीय स्तर 11 एवं 12 के छात्रों के लिए निर्धारित है प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 12 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 19 दिसंबर को प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता परीक्षा जिला अभियंत्रण महाविद्यालय या पॉलिटेक्निक संस्थान में आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता में आवेदन नि:शुल्क होगा। छात्र लिंक से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें