Community Engagement Panchayat Head Visits Villages to Address Local Issues पिपरासी में प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम शुरू,ली जानकारी, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsCommunity Engagement Panchayat Head Visits Villages to Address Local Issues

पिपरासी में प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम शुरू,ली जानकारी

पिपरासी में प्रमुख अनिता कुमारी ने डुमरी भगड़वा पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और आवेदन लिए। प्रमुख ने भूमि विवाद, सड़क निर्माण और पीएम आवास जैसे मुद्दों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 30 Dec 2024 10:32 PM
share Share
Follow Us on
पिपरासी में प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम शुरू,ली जानकारी

पिपरासी। प्रमुख आप के द्वार कार्यक्रम के तहत प्रमुख अनिता कुमारी ने प्रखंड के डुमरी भगड़वा पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड स्तर के सभी विभागों से लोगों को होने वाली समस्या से रू-ब-रू हुई। इस दौरान प्रमुख ने लोगों की समस्याओं को नोट किया और आवेदन भी ली। प्रमुख ने पंचायत के सुजनही, मुसहरी टोला, लक्षनहीं, पासवान टोला व भगड़वा गांव का भ्रमण किया। प्रमुख ने बताया कि उनके द्वार डोर- टू-डोर जाकर लोगों की समस्या को सुना गया। इस दौरान उन्हें लोगों ने परिमार्जन के दो, रास्ता विवाद का एक, महादलित बस्ती में सड़क निर्माण, सोखता के 42, महादलित बस्ती में पीएम आवास के लिए सात, शौचालय के लिए तीन आवेदन मिले है। प्रमुख ने बताया कि लगभग चार दर्जन लोगों ने भूमि विवाद सहित अन्य मामलों से संबंधित मौखिक रूप से समस्या से अवगत कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।