जिले में सीएम के एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी तेज
बेतिया में सीएम नीतीश कुमार के 23 सितंबर के दौरे की तैयारी तेज हो गई है। बेतिया के बड़ा रमना मैदान में दो हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। विभिन्न विभागों के अधिकारी अलर्ट मोड में हैं और कई योजनाओं...

बेतिया, कार्यालय संवाददाता। सीएम नीतीश कुमार की 23 सितंबर प्रस्तावित पश्चिम चंपारण दौरे की तैयारी तेज हो गई है। वाल्मीकिनगर से बेतिया तक कार्यक्रम को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी में अधिकारी जुटे हैं। बेतिया के बड़ा रमना मैदान में सीएम के हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए दो हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है। भवन निर्माण विभाग की ओर से हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर सभी विभागों के अधिकारी अलर्ट मोड में हैं। कृषि, बागवानी, आत्मा, जीविका, श्रम संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीएचईडी समेत सभी विभागों के अधिकारी प्रेजेंटेशन को लेकर सक्रिय हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कृषि से जुड़े विभागों और जीविका को स्टॉल लगाने के निर्देश दिए गए हैं। संभावना है कि 23 सितंबर को बरवत सेना से लेकर पथरी घाट जीएमसीएच तक बनने वाले फोरलेन की आधारशिला समेत जिले की एक दर्जन से अधिक योजनाओं का सीएम शिलान्यास कर सकते हैं। खासकर प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं की आधारशिला सीएम रख सकते हैं। जदयू के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार का वाल्मीकिनगर में सुबह 11 आगमन होगा। यहां वे प्रगतिशील किसानों, जीविका दीदीयों से सीधा संवाद करेंगे। उसके बाद 12 बजे दोपहर में नगर के बड़ा रामना स्थित ऑडिटोरियम में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकत्र्ताओ को विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




