Christmas Preparations Begin in Chhanpatia Community Enthusiasm Grows क्रिसमस को लेकर तैयारी में जुटा ईसाई समुदाय, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsChristmas Preparations Begin in Chhanpatia Community Enthusiasm Grows

क्रिसमस को लेकर तैयारी में जुटा ईसाई समुदाय

चनपटिया में क्रिसमस को लेकर ईसाई समुदाय में उत्साह है। 24 दिसंबर की रात 12 बजे प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की तैयारी शुरू होती है। चर्च सजाया जा रहा है और बाजार में क्रिसमस ट्री, पेस्ट्रीज और सांता क्लोज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 23 Dec 2024 11:59 PM
share Share
Follow Us on
क्रिसमस को लेकर तैयारी में जुटा ईसाई समुदाय

चनपटिया/कुमारबाग। क्रिसमस को लेकर ईसाई समुदाय में उत्साह चरम पर है। प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को लेकर घर से चर्च तक तैयारी शुरू हो गई है। चनपटिया के रोमन कैथोलिक चर्च के फादर जॉन राज ने बताया कि प्रभु यीशु का जन्म 25 दिसंबर को हुआ था, इसलिए 24 दिसंबर की रात 12 बजते ही जन्म का उत्सव मनाया जाता है। सभी ईसाई समुदाय के लोग विशेष पूजा में शामिल होते हैं। फिर प्रार्थना सभा कर यीशु को याद करते हैं। प्रार्थना सभा में भी ईसाई समुदाय के लोग शामिल होते हैं। क्रिसमस को लेकर बाजार भी सजने लगा है। सांता क्लोज के ड्रेस, पेस्ट्रीज के साथ रंग-बिरंगी क्रिसमस ट्री बिकने लगी है। केक शॉप पर ऑर्डर देना शुरू हो गया है। पूरा चर्च रंग-बिरंगी झालरों, स्टार, क्रिसमस ट्री, पुष्प आदि से सजाया जा रहा है। चर्च के बगल में चरनी (गोशाला) बनाई जा रही है, जहां प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। ईसाई समाज के राहुल जेम्स, अमन सुजीत, धीरज क्लारेंस, विक्टर रेमी, प्रशांत ब्रनड, बिट्टू रंजन, विनय रो आदि ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह लोगों की भलाई के लिए ही जन्मे और लोगों की भलाई के लिए ही उन्होंने अपनी जान दे दी। उन्होंने बताया कि इस दिन विभिन्न समुदाय के लोग मोमबत्तियां जलाकर प्रभु यीशु की अराधना करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।