ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहासूई देने पर बच्चे की मौत, हंगामा

सूई देने पर बच्चे की मौत, हंगामा

रामनगर | संवाद सूत्र प्रखंड के भावल गांव में झोला छाप डॉक्टर के सूई देने

सूई देने पर बच्चे की मौत, हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,बगहाSat, 24 Jul 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

रामनगर | संवाद सूत्र

प्रखंड के भावल गांव में झोला छाप डॉक्टर के सूई देने पर नबी आलम के बेटे परवेज आलम (04) की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद डॉक्टर क्लीनिक छोड़ कर फरार हो गया। इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने डॉक्टर के क्लीनिक पर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कर दिया।

थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मामले को शांत कर दिया गया है। परिजनों की ओर से अब तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के संबंध में पिता नबी आलम व अन्य ने बताया कि बच्चे को बुखार होने पर गांव में प्रैक्टिस कर रहे मोफिल शर्मा के क्लीनिक पर इलाज के लिए ले गये। जांच में बच्चे को सौ बुखार पाया गया है। इस पर डॉक्टर ने बच्चे को एक सूई दी। सूई देने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी। कुछ ही देर में वह बेहोश हो गया। इसके साथ ही उसके मुंह से झाग निकलने लगा। देखते ही देखते बच्चे ने दम तोड़ दिया। मामला बिगड़ता देख डॉक्टर क्लीनिक छोड़ कर फरार हो गया। उल्लेखनीय है कि नगर समेत ग्रामीण इलाके में झोला छाप डॉक्टरों की भरमार है। समय-समय पर कार्रवाई के बाद भी अवैध धंधा क्षेत्र में फल-फूल रहा है। बिना लाइसेंस के क्लीकिन में ऑपरेशन से लेकर इलाज तक हो रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें