ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाव्यवसायी अपने प्रतिष्ठान के सामने लगाएं सीसीटीवी

व्यवसायी अपने प्रतिष्ठान के सामने लगाएं सीसीटीवी

बगहा | नगर प्रतिनिधि चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगे इसको लेकर पुलिस

व्यवसायी अपने प्रतिष्ठान के सामने लगाएं सीसीटीवी
हिन्दुस्तान टीम,बगहाSun, 17 Jan 2021 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

बगहा | नगर प्रतिनिधि

चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगे इसको लेकर पुलिस प्रशासन व व्यवसायियों की एक बैठक रविवार को प्रखंड बगहा दो के सभागार में हुई । बैठक की अध्यक्षता एडीपीओ कैलाश प्रसाद ने की। बैठक में लूट व चोरी की घटनाओं पर लगाम को लेकर व्यवसायियों से सहयोग करने का आह्वान किया गया ।साथ हीं व्यावसायियों की सुरक्षा को लेकर सहयोग करने की बात पुलिस की ओर कही गई। चोरी व लूट की घटनाओं पर कैसे लगाम लगे एवं घटानाओं पर त्वरित कार्रवाई कैसे हो इस पर व्यवसायियों से राय मांगी गई। साथ हीं व्यवसाय पक्ष के लोगों से भी सुझाव लिया गया। बैठक यह निर्णय लिया गया कि व्यवसाई अपने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने सीसीटीवी कैमरा व लाइट का समुचित प्रबंध करें ताकि लूट व चोरी की घटनाओं पर कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा एसडीपीओ ने सभी व्यवसायियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर अलार्म की व्यवस्था करें ताकिचोरी की घटनाओं पर सूचना सीधे थाने को मिले। इस बैठक में नगर उपसभापति जितेंद्र राव, नगर प्रबंधक अभय कुमार निराला , नगर थाना अध्यक्ष आनंद कुमार , पटखौली ओपी प्रभारी सुरेश प्रसाद सहित नगर के व्यवसाय उमेश गुप्ता ,अशोक गुप्ता, पप्पू गुप्ता , संजय नेपाली, राकेश सोनी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें