ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहा नौरंगिया व मदनपुर जंगल में आग से 50 हेक्टेयर जंगल जला

नौरंगिया व मदनपुर जंगल में आग से 50 हेक्टेयर जंगल जला

वीटीआर के वन प्रमंडल दो के मदनपुर वन क्षेत्र के नौरंगिया व मदनपुर जंगल में मंगलवार की दोपहर लगी आग से जंगल धू-धू कर गया। तेज हवा के झोंके में यह आग एक जंगल से दूसरे जंगल में फैल गया। मदनपुर ...


नौरंगिया व मदनपुर जंगल में आग से 50 हेक्टेयर जंगल जला
हिन्दुस्तान टीम,बगहाTue, 26 Feb 2019 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

वीटीआर के वन प्रमंडल दो के मदनपुर वन क्षेत्र के नौरंगिया व मदनपुर जंगल में मंगलवार की दोपहर लगी आग से जंगल धू-धू कर गया। तेज हवा के झोंके में यह आग एक जंगल से दूसरे जंगल में फैल गया। मदनपुर नौरंगिया जंगल में लगी आग से 50 हेक्टेयर से अधिक जंगल जल कर बर्बाद हो गया। हालांकि वनकर्मियों के अनुसार आग सूखे खरपतवार के जंगल में लगा है। इस आग से कोई कीमती पेड़ पौधे नष्ट नही हुए है। वहीं जानकार लोगों का कहना है कि जंगल में लगी आग से वन प्राणी और वन्यजीव प्रभावित हुए है। साथ ही पौधे भी नष्ट हुआ है। मदनपुर व नौरंगिया जंगल में लगी आग की सूचना पर दो दर्जन से अधिक वन कर्मियों की टीम जंगल में लगी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं।कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। वनकर्मियों की टीम ने गांव के लोगों तथा इको विकास समिति के सदस्यों के साथ आग बुझाने में लगे रहे। काफी मशक्कत के बाद जंगल में लगी आग को बुझाने में वनकर्मियों को सफलता मिली।आग से जंगल में कितना नुकसान हुआ है आंकलन करने के लिए कर्मियों की टीम को लगाया गया है। वन प्रमंडल दो के डीएफओ-सह-उप निदेशक गौरव ओझा ने बताया कि मदनपुर और बाल्मीकि नगर वन क्षेत्र में खरपतवार वाला जंगल है। जंगल से सटे दियारा में भी खरपतवार खरई उपजे हैं।दियारा क्षेत्र में लगी आग जंगल क्षेत्र में फैल जा रहा है। उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी है इसकी जांच के लिए टीम को लगाया गया है।आग लगाने वाले तत्वों की पहचान कर वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए संबंधित वन कर्मियों को आदेश दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें