ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाअवैध निर्माण पर चलाया गया बुलडोजर

अवैध निर्माण पर चलाया गया बुलडोजर

चनपटिया। नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा नगर को अतिक्रमण से मुक्त कराने की...

अवैध निर्माण पर चलाया गया बुलडोजर
हिन्दुस्तान टीम,बगहाMon, 23 May 2022 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

चनपटिया। नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा नगर को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कयावद शुरू कर दी दी गई है। इसकी शुरुआत नगर के मेला ग्राउंड से की गई। मेला ग्राउंड में अतिक्रमण कर बनाए गए दर्जनों घरों व दुकानों को बुलडोजर से गिरा दिया गया। नपं के ईओ बसंत कुमार ने बताया कि फिलहाल 69 अतिक्रमित घरों को चिन्हित किया गया है। इनको तीन तीन बार नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने को कहा गया था। आदेश का अनुपालन नहीं किए जाने पर प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाया जा है। रविवार को बुलडोजर के साथ प्रशासनिक टीम वहां पहुंची तब लोगों में खलबली मच गई। लोगों को अपने घरों से जरूरी सामान निकालने की मोहलत दी गई। उसके बाद बुलडोजरों से अवैध रूप से निर्मित घरों व दुकानों को गिराया जाने लगा। अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान हंगामे की आशंका को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अतिक्रमण को हटाने में चनपटिया के थानाध्यक्ष मनीष कुमार खुद मोर्चा संभाले हुए दिखे। ईओ के अनुसार मेला ग्राउंड पूरी तरह से खाली कराया जाएगा। उक्त जमीन पर लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर सैकड़ों कच्चे पक्के मकान बना लिए हैं। मेला ग्राउंड के बाद नगर के अन्य हिस्सों में भी किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा।

न्यायालय के आदेश पर हटाया गया अतिक्रमण

चनपटिया। न्यायालय के आदेश पर रविवार को चनपटिया के मेला ग्राउंड में प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी के साथ चार थानों की पुलिस व जिला से प्रतिनियुक्त पुलिस बलों ने अतिक्रमित की गई सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण में नगर के ढाट चौक निवासी दिनेश कुमार ने वर्ष 2016 में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए परिवाद दायर किया था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें