पश्चिम चंपारण : विवाहिता की गला दबाकर हत्या
बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र में दहेज के लिए गोदावरी देवी नामक महिला की हत्या कर दी गई। उसके मायके वालों ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने गला दबाकर उसकी हत्या की। पुलिस मामले की जांच कर रही है और...
बगहा/चौतरवा। चौतरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पतिलार गांव में दहेज के लिए एक महिला की गला दबाकर हत्या का कर दी गयी है। महिला पतिलार निवासी जयलाल दास की पत्नी गोदावरी देवी (30) थी। उसके मायके वालों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसकी मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। मामले में परिजनों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।पिता बगहा-1 के पिपरिया निवासी प्रेम दास का आरोप है कि दहेज में बाइक नहीं मिलने मेरी बेटी को ससुराल वाले लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे। उसकी शादी 2014 में लक्ष्मीपुर निवासी जयलाल दास से हुई थी। तब उस समय के हिसाब से उन्हें उपहार दिया गया था। बाद में दूसरी बेटी की शादी हुई तो उसे बाइक उपहार में दिया गया। इस पर गोदावरी के ससुराल वाले भी बाइक की मांग करने लगे। बाइक को लेकर उसको प्रताड़ित करने लगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की दोपहर सूचना मिली कि मेरी पुत्री गोदावरी की मौत हो गई। लेकिन शाम चार बजे उसी गांव में ब्याही बड़ी बेटी ने मुझे उसकी हत्या की जानकारी दी। हमलोग चौतरवा थाने पहुंचे तो ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो चुके थे। घर के अंदर जमीन पर पुत्री का शव पड़ा हुआ मिला। उसे पांच वर्ष का बेटा और सात वर्ष की बेटी है। वह सात बहनों और दो भाइयों में चौथे स्थान पर थी। चौतरवा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।