ससुराल के दरवाजे पर सनकेशी का शव रख किया हंगामा, पहुंची पुलिस
चनपटिया, नगर संवाददाता। गत शनिवार को नवविवाहिता सनकेशी कुमारी (21) की गला दबाकर हत्या
चनपटिया, नगर संवाददाता। गत शनिवार को नवविवाहिता सनकेशी कुमारी (21) की गला दबाकर हत्या से नाराज मायके वालों ने रविवार को चनपटिया के मिसकार टोला स्थित महिला के ससुराल में जमकर हंगामा किया। रविवार की सुबह जीएमसीएच बेतिया में पोस्टमार्टम के बाद सनकेशी कुमारी की शव लेकर मायके पक्ष के लोग सीधे मिसकार टोला पहुंच गए। महिला के मायके सीरिसिया थाना क्षेत्र के भगड़वा गांव के सैकड़ो महिला-पुरुष भी शव के साथ उसके ससुराल मिसकार टोला में पहुंचे। उन्होंने दरवाजे पर सनकेशी का शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। नाराज मायके वाले एफआईआर में शामिल सभी आरोपितों की गिरफ्तारी, घटनास्थल पर एसपी-डीएसपी एवं हत्यारे पति को बुलाने की मांग पर अड़े थे।
हंगामा की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार रंजन व एसआई शशिकांत दुबे दलबल के साथ मिसकार टोला पहुंचे और लोगों को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन नाराज लोग किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे। पुलिस ने मायके पक्ष के परिजनों से बताई कि इस मामले में पति शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। तब वे इस कांड के सारे आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए और न्याय की मांग करने लगे। प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार रंजन ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हर हाल में उनकी गिरफ्तारी होगी। इसके बाद नाराज लोग थोड़ा नरम हुए। काफी मान-मनौवल के बाद मायके पक्ष के लोग शांत हुए तब शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा सका। हंगामा के कारण मिसकार टोला गांव में घंटों बवाल मचा रहा। बता दें कि शनिवार को ससुराल वालों ने दहेज के लिए मिसकार टोला निवासी सनकेशी कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दिया था। सनकेशी कुमारी की शादी इसी वर्ष 30 अप्रैल को मिसकार टोला के शिवम कुमार से हुई थी। हत्या के बाद मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मामले में मृतका के पिता सिरिसिया भगड़वा निवासी केदार साह की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गयी है। एफआईआर में मृतका के पति शिवम कुमार, भसुर सत्यम कुमार, सत्यम की पत्नी रेखा देवी व सास पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस सम्बन्ध में चनपटिया के प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार रंजन ने बताया कि मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। फिलहाल सभी घर छोड़कर फरार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




