ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहा400 की जगह 250 फीट हुई बोरिंग

400 की जगह 250 फीट हुई बोरिंग

गौनाहा प्रखंड के मटियरिया पंचायत के वार्ड नंबर 14 काला पकड़ी के ग्रामीणों ने गुरुवार को सात निश्चय नल जल पेय योजना में भारी अनियमितता को लेकर प्रदर्शन किया। आक्रोश व्यक्त करते हुए ग्रामीण लतीफ नट,...

400 की जगह 250 फीट हुई बोरिंग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बगहाThu, 23 Jul 2020 09:54 PM
ऐप पर पढ़ें

गौनाहा प्रखंड के मटियरिया पंचायत के वार्ड नंबर 14 काला पकड़ी के ग्रामीणों ने गुरुवार को सात निश्चय नल जल पेय योजना में भारी अनियमितता को लेकर प्रदर्शन किया। आक्रोश व्यक्त करते हुए ग्रामीण लतीफ नट, राजेश शाह, हीरालाल राम ,सुकट राम, नागेश्वर प्रसाद ,संजय कुमार, नंदकिशोर प्रसाद ,बागड़ नाथ, विजय चौधरी ,रामनाथ राम आदि ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना में जो पाइप लगाई गई है वह घटिया क्वालिटी की है। जिस कारण जगह-जगह पाइप टूट गए हैं और पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। वहीं जो पाइप जमीन के अंदर डाली गयी है वह 3 फीट की जगह 1 फीट है। जो बोरिंग की गई है उसकी गहराई 400 फीट की जगह लगभग 250 फीट है जो कि मानक के अनुरूप नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें