एनडीए घटक दलों की होगी समन्वयक बैठक
बगहा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा 15 जनवरी से घटक दलों के साथ समन्वयक बैठक करेगी। बैठक में एनडीए के सभी दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, 5 से 12 जनवरी तक पूर्व उप...

बगहा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 15 जनवरी से भाजपा अपने घटक दलों के साथ समन्वयक बैठक करेगी। इस बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी सहित बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इसका शुभारंभ बगहा पुलिस जिला से होगा। साथ ही पांच जनवरी से 12 जनवरी तक भाजपा पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की जयंती को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी। इसकी जानकारी देते हुए बगहा विधायक राम सिंह ने बताया कि पांच जनवरी से सुशील कुमार मोदी की जयंती पर बीजेपी सेवा सप्ताह के रूप मनाएगी। इस दौरान बीजेपी की ओर से कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में रक्तदान शिविर,आयुष्मान कार्ड शिविर, गरीब छात्रों के बीच पाठ्य पुस्तक का वितरण, मरीजों के बीच जल का वितरण, पोधरोपण सहित सुशील मोदी पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग प्रभारी की नियुक्ति भी पार्टी कार्यालय के स्तर से की गई है। वहीं जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि 15 जनवरी से भाजपा ने घटक दलों के साथ समन्वयक बैठक करेगी। उन्होंने बताया कि इसका शुभारंभ बगहा पुलिस जिला से होगा। इस बैठक में एनडीए के सभी पांचो घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष सहित बूथ स्तर के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी हृदय दुबे,रितु जायसवाल, अचिंत्य लल्ला, पंकज झुनझुनवाला, सुजीत चौरसिया भी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।