ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहा बाइक से ला रहे 1.20 करोड़  के चरस के साथ दो धराए  

 बाइक से ला रहे 1.20 करोड़  के चरस के साथ दो धराए  

सीमा पर तैनात पचरौता एसएसबी व नरकटियागंज एसएसबी की स्पेशल टीम ने जिंगना नाला के पास से लाखों रुपये के चरस के साथ दो धंधेबाजों को धर दबोचा। यह करवाई मंगलवार की देर शाम की है। 44वीं बटालियन के...

 बाइक से ला रहे 1.20 करोड़  के चरस के साथ दो धराए  
हिन्दुस्तान टीम,बगहाWed, 19 Sep 2018 01:56 PM
ऐप पर पढ़ें

सीमा पर तैनात पचरौता एसएसबी व नरकटियागंज एसएसबी की स्पेशल टीम ने जिंगना नाला के पास से लाखों रुपये के चरस के साथ दो धंधेबाजों को धर दबोचा। यह करवाई मंगलवार की देर शाम की है। 44वीं बटालियन के सेनानायक राजेश टिक्कू ने बताया कि सूचना मिली कि पिलर संख्या 428 के रास्ते मादक पदार्थ की खेप बाइक से आने वाली है। तुरंत नरकटियागंज बेस कैंप से एक टीम बनाकर पचरौता भेजा गया। संयुक्त कार्रवाई में जिंगना नाला के पास एक बाइक से आ रहे  दो युवकों को रोका गया। जांच के दौरान बाइक में छुपाकर कर रखे गये  वाटरप्रूफ प्लास्टिक के  12 पैकेट में 6 किलो चरस पाया गया। तुरंत दोनों बाइक सवारों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किये गये चरस के तस्कर भंगहा थाना क्षेत्र के धुमाटाड़ जसौली गांव के विनोद चंद्र दास व बृजेश साह है। दोनों धंधेबाजों को चरस व बाइक के साथ अग्रतर कार्रवाई हेतु भंगहा पुलिस को सौंप दिया गया है। जब्त चरस की अंतर्राष्ट्रीय कीमत एक करोड़ बीस लाख रुपये आंकी गई है। वही भंगहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एसएसबी के आवेदन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर दोनों धंधेबाजों को बेतिया जेल भेज दिया गया है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें