ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाबाइक चोर व लूट गिरोह का भंडाफोड़

बाइक चोर व लूट गिरोह का भंडाफोड़

बाइक चोरी कर नौतन थाना क्षेत्र के तिलंगही चौक पर राहगीरों को लूटने का प्रयास कर रहे आधा दर्जन अपराधियों व मनुआपुल में चोरी की बाइक व पिस्तौल समेत एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया...

बाइक चोरी कर नौतन थाना क्षेत्र के तिलंगही चौक पर राहगीरों को लूटने का प्रयास कर रहे आधा दर्जन अपराधियों व मनुआपुल में चोरी की बाइक व पिस्तौल समेत एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया...
1/ 2बाइक चोरी कर नौतन थाना क्षेत्र के तिलंगही चौक पर राहगीरों को लूटने का प्रयास कर रहे आधा दर्जन अपराधियों व मनुआपुल में चोरी की बाइक व पिस्तौल समेत एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया...
बाइक चोरी कर नौतन थाना क्षेत्र के तिलंगही चौक पर राहगीरों को लूटने का प्रयास कर रहे आधा दर्जन अपराधियों व मनुआपुल में चोरी की बाइक व पिस्तौल समेत एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया...
2/ 2बाइक चोरी कर नौतन थाना क्षेत्र के तिलंगही चौक पर राहगीरों को लूटने का प्रयास कर रहे आधा दर्जन अपराधियों व मनुआपुल में चोरी की बाइक व पिस्तौल समेत एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया...
हिन्दुस्तान टीम,बगहाTue, 25 Jun 2019 11:54 PM
ऐप पर पढ़ें

बाइक चोरी कर नौतन थाना क्षेत्र के तिलंगही चौक पर राहगीरों को लूटने का प्रयास कर रहे आधा दर्जन अपराधियों व मनुआपुल में चोरी की बाइक व पिस्तौल समेत एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में नौतन के तेलुआ निवासी रामबाबू यादव, करण सहनी, जितेन्द्र कुमार, बैरिया के मच्छरगांवा निवासी सुभाष यादव, नौतन के बरियारपुर निवासी जयश्री साह तथा पूर्वी चम्पारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरेयावृति टोला निवासी प्रमोद पर्वत शामिल है। इनके पास से चोरी की सात बाइक, तीन देशी पिस्तौल तथा पांच गोलिया बरामद हुई है। हथियारों की बरामदगी जितेन्द्र कुमार रामबाबू यादव एवं करण सहनी के पास से की गयी है। जबकि मनुआपुल थानाध्यक्ष संजय कुमार व जमादार कपिलदेव मंडल ने तेलुआ के बादल सहनी को चोरी की बाइक व देसी पिस्तौल समेत गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि आधा दर्जन अपराधी बेतिया गोपालगंज पथ में तिलंगही चौक पर राहगीरों को लूटने का प्रयास कर रहे हैं। उनके पास हथियार भी है। सूचना के आधार पर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत, मुख्यालय डीएसपी अरुण कुमार सिंह तथा नौतन थानाध्यक्ष संजीव कुमार को अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए भेजा। पुलिस टीम जैसे ही मौके पर पहुंची तो अपराधी बाइक छोड़कर भागने लगे। लेकिन अधिकारियों व उनके साथ मौजूद सिपाहियों ने अपराधियों को पकड़ लिया। इन अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। इनसे कुछ अहम सुराग हाथ लगे। पुलिस उसपर काम कर रही है। बाइक चोरी की घटनाओं पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। हाल के दिनों में कई बाइक चोर व गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे बाइक चोरी की घटनाओं में कमी दर्ज की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें