बिहार विशेष सर्वेक्षण को लेकर ग्रामसभा का आयोजन
खैरवा, बिहार में विशेष सर्वेक्षण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में सैकड़ों रैयतदारों ने भाग लिया। उपस्थित अधिकारियों ने सर्वेक्षण के महत्व और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी। जनप्रतिनिधियों और रैयतदारों...
भितहा। बिहार विशेष सर्वेक्षण को लेकर विशेष सर्वेक्षण के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा अंचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरवा में मुखिया प्रतिनिधि विनीत कुमार सिंह व सरपंच भोला बैठा की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों रैयतदारों ने भाग लिया। शिविर में उपस्थित सर्वेक्षण से संबंधित पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित लोगों को बिहार विशेष सर्वेक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुवे सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। वहीं आने वाले समय में सर्वेक्षण से संबंधित जिन जिन कागजातों की जरूरत पड़ेगी उसे विस्तार से बताया गया। विशेष सर्वेक्षण हेतु प्रपत्रों की जानकारी देते हुए अमीन परशुराम सक्सेना द्वारा प्रपत्र 1 में (उद्घोषणा) प्रपत्र 2में (स्वघोषणा) प्रपत्र 3(1) में, (बंशावली) प्रपत्र 3(2) में (यादाश्त पंजी) के बारे बताया गया। वहीं उक्त सर्वेक्षण को करवाने में जनप्रतिनिधियों एवं रैयतदारों के कर्तव्य एवं उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए कानूनगो शिशु पाल कुमार एवं सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी आदर्श कुमार ने विशेष सर्वेक्षण के महत्व एवं इससे होने वाले लाभ पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपस्थित लोगों से सहयोग की अपील की गई। जिसमें सभा में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं रैयतदारों द्वारा भरपूर सहयोग का विश्वास दिलाया गया। वहीं उक्त शिविर में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुशील कुमार सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।