ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाकार्यक्रम स्थल पर गंदगी देख बिफरे डीएम

कार्यक्रम स्थल पर गंदगी देख बिफरे डीएम

सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 22 मई को संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक व राजनीतिक तैयारियों को अंतिम रुप देने का काम प्रारंभ कर दिया गया...

सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 22 मई को संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक व राजनीतिक तैयारियों को अंतिम रुप देने का काम प्रारंभ कर दिया गया...
1/ 2सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 22 मई को संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक व राजनीतिक तैयारियों को अंतिम रुप देने का काम प्रारंभ कर दिया गया...
सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 22 मई को संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक व राजनीतिक तैयारियों को अंतिम रुप देने का काम प्रारंभ कर दिया गया...
2/ 2सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 22 मई को संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक व राजनीतिक तैयारियों को अंतिम रुप देने का काम प्रारंभ कर दिया गया...
हिन्दुस्तान टीम,बगहाSun, 20 May 2018 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 22 मई को संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक व राजनीतिक तैयारियों को अंतिम रुप देने का काम प्रारंभ कर दिया गया है।

बिनवलिया व वाल्मीकिनगर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को देखते हुए एक ओर जहां थारु महासंघ व जदयू की ओर से तैयारियां की जा रही है वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य तैयारियों का जायजा लिया। रविवार की शाम डीएम एन. रामचन्द्र देवरे ने एसपी अरविन्द गुप्ता, एसडीएम घनश्याम मीना,डीएफओ अमित कुमार,आईएफएस अंबरिस मल्ल, एसडीपीओ संजीव कुमार व ओएसडी सुबोध कुमार के साथ वाल्मीकिनगर व कोतराहा में हो रहे तैयारियों का जायजा लिया।

इसी बीच हो रहे कार्य में गंदगी को देख डीएम ने संबंधित वन व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फटकार लगायी। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 22 मई को थारुओं के 40 वें महाधिवेशन में भाग लेने के लिए सीएम नीतीश कुमार का बगहा में आगमन होने की संभावना है।

इस दौरान वे बिनवलिया में सभा को संबोधित कर सकते हैं, जिसके लिए मंच के निर्माण का काम प्रारंभ कर दिया गया है। इधर निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने कोतराहा गेस्ट हाउस, हवाई अड्डा, जंगल कैंप, सिंचाई विभाग का गेस्ट हाउस,हाथी शेड आदि का जायजा लिया। तथा आवश्यक निर्देश जारी किये। तीन वर्षो के इंतजार को मिलेगा विराम वाल्मीकिनगर स्थित वाल्मीकि विहार होटल का रिमॉडलिंग पिछले तीन वर्ष पूर्व बन कर तैयार हो गया था। तब से ही उद्घाटन के इंतजार में वाल्मीकि विहार सीएम की ओर टकटकी लगाए हुए था। दो दिन बाद शायद उसकी पुरानी आस पूरी हो जाए।अब उसका इंतजार है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें