ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहामदनपुर जंगल में बेत और पेड़ों की कटाई तेज

मदनपुर जंगल में बेत और पेड़ों की कटाई तेज

वीटीआर के वन प्रमंडल दो के मदनपुर वन क्षेत्र के जंगल में इन दिनों बाघों के आशियाना के बीच की झाड़ी और कीमती पेड़ों की कटाई तेज हो गई...

मदनपुर जंगल में बेत और पेड़ों की कटाई तेज
हिन्दुस्तान टीम,बगहाWed, 10 Jul 2019 11:54 PM
ऐप पर पढ़ें

वीटीआर के वन प्रमंडल दो के मदनपुर वन क्षेत्र के जंगल में इन दिनों बाघों के आशियाना के बीच की झाड़ी और कीमती पेड़ों की कटाई तेज हो गई है।

ऐसे वन अपराधियों का समूह नौरंगिया सिरिसिया मदनपुर कांटी वन उपखंड के जंगलों में डेरा डालकर कीमती सागवान, शीशम ,जामुन, कर्मा भीलोर आदि पेड़ों को काटकर तथा बाघों के आशियाना बेत की झाड़ी को भी अवैध कटाई कर गंडक नदी रहुआ नदी नालों के रास्ते समीपवर्ती बगहा और उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में पहुंचा रहे हैं। इन लकड़ियों की अवैध कटाई से वन पर्यावरण पर गंभीर खतरा बढ़ रहा है। वहीं वन क्षेत्र में वास कर रहे बाघों पर भी खतरा बढ़ गया है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें