ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाराजस्व देने वाले स्टेशन में बेतिया 23वें स्थान पर

राजस्व देने वाले स्टेशन में बेतिया 23वें स्थान पर

बेतिया (प.च.)। निज संवाददाता पूर्व मध्य रेल के सबसे अधिक राजस्व देने वाले टॉप...

राजस्व देने वाले स्टेशन में बेतिया 23वें स्थान पर
हिन्दुस्तान टीम,बगहाWed, 01 Dec 2021 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

बेतिया (प.च.)। निज संवाददाता

पूर्व मध्य रेल के सबसे अधिक राजस्व देने वाले टॉप 30 स्टेशनो की सूची में बेतिया 23 वे स्थान पर रहा है।वितीय वर्ष 2021-22 के प्रथम छमाही मे रेलवे को बेतिया से 9 करोड़ 72 लाख 10 हजार 894 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।सबसे अधिक राजस्व वाले टॉप 30 के पहले स्थान पर पटना जक्शन दूसरे स्थान पर दानापुर तीसरे स्थान पर मुज़्ज़फरपुर चौथे स्थान पर दीनदयाल उपाध्याय(मुगलसराय)और पाचवे स्थान पर दरभंगा जक्शन रहा है।उपरोक्त सूची पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के डिप्टी सीसीएम ने जारी की है।1 अप्रैल से 30 सितंबर तक अधिक राजस्व हाशिल करने वाले टॉप 30 की सूची में टॉप रहे पटना जंक्शन का राजस्व 202 करोड़ 45लाख 52 हजार962रुपये रहा है जबकि बेतिया का 9 करोड़ 72 लाख 894 रुपये रहा है। टॉप 30में सबसे कम राजस्व अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन का रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें