Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBettiah Police SI Suspended for Taking Bribe in Land Dispute Case
एसपी ने एसआई को किया निलंबित

एसपी ने एसआई को किया निलंबित

संक्षेप: बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने वायरल वीडियो के आधार पर डायल 112 के एसआई प्रदीप कुमार मुखर्जी को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि उन्होंने भूमि विवाद के मामले को सुलझाने के लिए 500 रुपये की मांग की...

Wed, 6 Aug 2025 01:49 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बगहा
share Share
Follow Us on

मझौलिया। बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने सरकारी मेल पर प्राप्त वायरल वीडियो के आलोक में डायल 112 के एसआई लालसरैया के प्रदीप कुमार मुखर्जी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केंद्र बेतिया होगा। एसपी द्वारा जारी प्रेस नोट में उल्लेखनीय है कि किसी काम को लेकर एक शख्स द्वारा 5 सौ रुपये लिया जा रहा है। इसके अलावे 5 सौ रुपये अतिरिक्त मांगी जा रही है। पुअनि का यह कृत्यउनके घोर अनुशाशन हीनता, मनमानेपन एवं संदिग्ध आचरण को दर्शाता है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रुपये देने वाला शख्स अहवर कुड़िया पंचायत के वार्ड 09 निवासी मनोज प्रसाद वल्द शिवपूजन प्रसाद का है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

भूमि विवाद के मामले को रफा दफा करने को लेकर उक्त एसआई को रुपये देने की चर्चा है।