
एसपी ने एसआई को किया निलंबित
संक्षेप: बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने वायरल वीडियो के आधार पर डायल 112 के एसआई प्रदीप कुमार मुखर्जी को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि उन्होंने भूमि विवाद के मामले को सुलझाने के लिए 500 रुपये की मांग की...
मझौलिया। बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने सरकारी मेल पर प्राप्त वायरल वीडियो के आलोक में डायल 112 के एसआई लालसरैया के प्रदीप कुमार मुखर्जी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केंद्र बेतिया होगा। एसपी द्वारा जारी प्रेस नोट में उल्लेखनीय है कि किसी काम को लेकर एक शख्स द्वारा 5 सौ रुपये लिया जा रहा है। इसके अलावे 5 सौ रुपये अतिरिक्त मांगी जा रही है। पुअनि का यह कृत्यउनके घोर अनुशाशन हीनता, मनमानेपन एवं संदिग्ध आचरण को दर्शाता है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रुपये देने वाला शख्स अहवर कुड़िया पंचायत के वार्ड 09 निवासी मनोज प्रसाद वल्द शिवपूजन प्रसाद का है।

भूमि विवाद के मामले को रफा दफा करने को लेकर उक्त एसआई को रुपये देने की चर्चा है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




