चौकीदार से भयादोहन में युवक हुआ गिरफ्तार
बेतिया में बैरिया थाने के चौकीदार सुरेन्द्र कुमार ने राजेश कुमार के खिलाफ 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने की शिकायत की थी। जांच में राजेश कुमार को दोषी पाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। चौकीदार ने...

बेतिया। बैरिया थाने के चौकीदार सुरेन्द्र कुमार से एक वीडियो दिखा 50 हजार रुपये का भयादोहन करने के मामले में पुलिस ने बैरिया के जंगीराहा बगीचा टोला निवासी राजेश कुमार (35) को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि बैरिया के मलकौली पठखौली वार्ड नं.- 2 निवासी चौकीदार सुरेन्द्र कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई थी। जांच में स्वतंत्र गवाहों के बयान व सबूतों के आधार पर राजेश कुमार को दोषी पाया गया था। उसे कांड के अनुसंधानकर्ता अलका कुमारी ने गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। एफआईआर में चौकीदार ने बताया था कि उसके द्वारा पूर्व में पकड़े गए शराब के साथ फर्जी तरीके से एक वीडियो बनाकर राजेश कुमार उसे डराने लगा। वीडियो डिलिट करने के लिए रंगदारी पूर्वक 50 हजार रुपये मांगे। रुपये नहीं मिलने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। 28 अक्टूबर 2024 की संध्या 6.30 बजे चौकीदार ने बेतिया के इंदिरा चौक पर आरोपी को 10 हजार रुपये दिये। उसके बाद भी आरोपी युवक ने अपने मोबाइल से फोन कर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। चौकीदार ने इलाराम चौक निवासी एक टेंट व्यवसायी से 40 हजार रुपये कर्ज लेकर बड़ी नहर मंदिर के पास आरोपी को दिया। उसके बाद तंग आकर चौकीदार ने शिकायत दर्ज करायी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।