गौनाहा | एक संवाददाता
आरटीपीएस कार्यालय पर 24 दिसंबर को हंगामा कराने तथा आरटीपीएस कर्मी सुनील कुमार पांडे के साथ दुर्व्यवहार करने के विरोध में बीडीओ अजय प्रकाश राय ने बेलवा मुखिया शाहीद परवेज उर्फ मुन्ना खां व उनके छोटे भाई सद्दाम हुसैन के विरुद्ध गौनाहा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
इसमें कुछ अज्ञात लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया है। एफआईआर में बीडीओ का कहना है कि 24 दिसंबर को जिला पदाधिकारी की बैठक में भाग लेने वे बेतिया गये थे।इसी बीच आरटीपीएस काउंटर पर पहले बेलवा पंचायत का आवेदन जमा कराने के लिए हंगामा होने लगा। इनलोगों द्वारा प्रधान सहायक को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।उन लोगों द्वारा ग्रामीणों को भी भड़काया गया। इससे अफरातफरी मच गयी।