Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाBanana farming is facing trouble in four blocks across Gandak fields are empty

गंडक पार के चार प्रखंडों में केले की खेती पर आफत, खेत खाली

बगहा। बगहा पुलिस जिला के गंडक पार के चार प्रखंडों के किसानों के आजीविका में

गंडक पार के चार प्रखंडों में केले की खेती पर आफत, खेत खाली
Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 2 Aug 2024 05:00 PM
हमें फॉलो करें

बगहा। बगहा पुलिस जिला के गंडक पार के चार प्रखंडों के किसानों के आजीविका में रच-बस चुका केला इस साल सता रहा है। किसानों ने अपनी तरफ से खेत को पूरी तरह से जोत आबाद कर दिया है। पहली चास से लेकर सोमर-तेखरा करने के बाद किसानो की निगाहें प्रशासनिक अमले पर टिकी हुई है। कब केला का पौधा मिलेगा और कब लगाएंगे। हम बात कर रहे हैं गंडक पार के प्रखंडों की। वैसे तो ठकराहा ,मधुबनी, पिपरासी व भितहां सभी में केला की खेती होती है लेकिन भितहां में सबसे खराब स्थिति है। अकेले भितहां से तीन सौ के करीब किसानों ने केला के पौधों के लिए हार्टीकल्चर डिपार्टमेंट को आवेदन दिया है, जिसकी कुल रिक्वायरमेंट चार लाख है। चार लाख पौधों के आवेदन के परिणामस्वरूप महज 50 हजार पौधों का वितरण करने के बाद अधिकारी चुप्पी साधे हुये हैं। प्रखंड कार्यालय खुलने से लेकर बंद होने तक किसान प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटते हैं और जवाब वहीं कि आवंटन नहीं है। ज्योहि आवंटन आएगा पौधा उपलब्ध करा दिया जाएगा। किसान सुधीर सिंह, अजय राय, चन्दभूषण राम, सुधीर राय, श्रीराम यादव, शंकर यादव, रामदरश गोंड़, अभिषेक कुमार, संतू बैठा, मुन्ना मिश्र, सुनील यादव आदि किसानों का कहना है कि उनलोगों के द्वारा केला बीज पौधा के लिए आवेदन किया गया है लेकिन अभी तक पौधा उपलब्ध नहीं कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें