ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहानये वर्ष में पिकनिक मनाने पर लगी रोक

नये वर्ष में पिकनिक मनाने पर लगी रोक

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्रों में नये वर्ष के आहट शुरू होते ही जंगल में पर्यटक मंगल नहीं मना सकेंगे। टाइगर रिजर्व प्रशासन ने संरक्षित वन क्षेत्रों में पिकनिक नहीं मनाने पर सभी वन क्षेत्रों...

नये वर्ष में पिकनिक मनाने पर लगी रोक
हिन्दुस्तान टीम,बगहाThu, 19 Dec 2019 09:05 PM
ऐप पर पढ़ें

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्रों में नये वर्ष के आहट शुरू होते ही जंगल में पर्यटक मंगल नहीं मना सकेंगे। टाइगर रिजर्व प्रशासन ने संरक्षित वन क्षेत्रों में पिकनिक नहीं मनाने पर सभी वन क्षेत्रों में आदेश जारी कर दिया है। जंगल के अंदर और सेफ्टी जोन में पिकनिक मनाते पकड़े जाने पर वन्य प्राणी अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। जंगल के अंदर आग्नेयास्त्रों के साथ प्रवेश करने पर रोक रहेगी। इसको लेकर दस दिवसीय 25 दिसम्बर से 03 जनवरी, 2020 तक वीटीआर के सभी वन क्षेत्रों में विशेष सर्च ऑपरेशन चलेगा। सरहद पार नेपाल और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले वन पथों को सील कर संदिग्ध तत्वों, शिकारी तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन संरक्षक-सह-क्षेत्र निदेशक हेंमकात राय ने बताया कि वन क्षेत्रों में पिकनिक मनाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। विशेष सर्च ऑपरेशन के तहत शिकारी तस्करों और पिकनिक मनाने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। निदेशक श्री राय ने बताया कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन प्रमंडल एक और दो के वन क्षेत्रों में करीब चार दर्जन से अधिक टीम का गठन किया जा रहा है। यह टीम संबंधित वन क्षेत्रों के रेंज अफसरों के साथ जंगल के अंदर सर्च ऑपरेशन चलाएंगे। दोनों वन प्रमंडलों में चार उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है। इस उड़न दस्ता टीम का मॉनिटरिंग डीएफओ-सह-उप निदेशक गौरव ओझा, अम्बरीष कुमार मल्ल, संलग्न डीएफओ चंचल प्रकाशम व सहायक वन संरक्षक नरेश प्रसाद करेंगे। निदेशक श्री राय ने बताया कि जंगल के बाहर वन अपराध रोकने व उदयपुर वन आश्रयणी क्षेत्र में पिकनिक पर रोक के लिए बेतिया वन प्रमंडल बेतिया के प्रभारी डीएफओ अम्बरीष कुमार मल्ल के नेतृत्व में तीन टीम का गठन किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें