बगहा शहर में अब दो शिफ्ट में होगी सफाई, मिलेगी राहत
बगहा नगर प्रशासन ने सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए दो शिफ्टों में सफाई की योजना बनाई है। सुबह गली मोहल्लों की सफाई और शाम को चौक चौराहों की सफाई होगी। सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए विशेष...
बगहा। नगर की सफाई व्यवस्था और अधिक दुरुस्त होगी। इसको लेकर नगर प्रशासन की ओर से पहल की गई है। नगर प्रशासन की ओर से अब शहर में दो शिफ्ट में सफाई की जाएगी। नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार ने बताया कि नगर की सफाई व्यवस्था और अधिक दुरुस्त करने को लेकर अब दो शिफ्टों में सफाई की जाएगी। इसको लेकर प्रशासन की ओर से रोस्टर तैयार किया गया है। रोस्टर के अनुसार सफाईकर्मी सुबह सभी वार्डों के गली मोहल्लों की सफाई करेंगे। साथ ही साथ शाम में चौक चौराहा एवं सार्जनिक स्थान पर सफाई कराई जाएगी। उन्होंने बताया सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो इसको लेकर नगर प्रशासन की ओर से विशेष टीम का भी गठन किया गया है। टीम नगर की सफाई व्यवस्था की लगातार में मॉनिटरिंग करेगी। उन्होंने बताया कि मैं स्वयं पूरी सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करूंगा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सफाई को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया गया है उन्होंने बताया कि सफाई में अगर किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो इस मामले में एजेंसी व सफाईकर्मियों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई भी की जाएगी। इसको लेकर ‘हिन्दुस्तान ने बुधवार को प्रमुखता से खबर छापी थी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।