ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाबॉर्डर से किया गया वापस

बॉर्डर से किया गया वापस

इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों की तैनाती से फिर प्रवासी मजदूरों को भारतीय क्षेत्र में आने को रोक कर उन्हें वापस नेपाल पुलिस को सौंपा गया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह आठ बजे...

बॉर्डर से किया गया वापस
हिन्दुस्तान टीम,बगहाSun, 19 Apr 2020 08:26 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों की तैनाती से फिर प्रवासी मजदूरों को भारतीय क्षेत्र में आने को रोक कर उन्हें वापस नेपाल पुलिस को सौंपा गया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह आठ बजे भारतीय पिलर स्तंभ संख्या 418/05 के रास्ते तीन भारतीय प्रवासी मजदूर जो नेपाल के काठमांडू में काम कर वापस अपने घर को लौट रहे थे । तीनों प्रवासी मजदूर जिसमें दो नौतन के और एक पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि के थे जो चालाकी से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करना चाहा। लेकिन उक्त पिलर संख्या पर तैनात बसंतपुर एसएसबी बीओपी के जवानों के द्वारा उन्हें देख लिया गया और सख्ती से रोक कर पूछताछ की गई ।पूछताछ के बाद सभी तीनों प्रवासी मजदूरों को तेरहवीं नेपाल की तेरहवीं सशस्त्र पुलिस बल को सुपुर्द कर दिया गया। इनरवा में तैनात इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि सभी तीनों प्रवासी मजदूरों को नेपाल पुलिस को सौंप दिया गया है। इंडो नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग प्वाइंट है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें