Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाAssistant Teacher Assaults HM Over Mid-Day Meal in Manatad School Students Block Road in Protest

सहायक शिक्षक ने हेडमास्टर को पीटा

मैनाटाड़ प्रखंड के पकुहवा स्कूल में एचएम सत्येंद्र कुमार ने मिड डे मील के दौरान छात्रों को प्राथमिकता देने को कहा। इससे नाराज सहायक शिक्षक सुनील कुमार ने एचएम को पीट दिया। घटना से नाराज छात्रों ने सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 29 Aug 2024 06:55 PM
share Share

मैनाटाड़। प्रखंड के पकुहवा इंटर स्तरीय स्कूल में गुरुवार दोपहर एचएम सत्येंद्र कुमार ने छात्रों से पहले मिड डे मील खाने से सहायक शिक्षक को रोका। इससे नाराज सहायक शिक्षक सुनील कुमार ने एचएम को पीट दिया। इससे वे घायल हो गये। स्कूल में मारपीट होने से अफरातफरी मच गई। घटना से नाराज छात्रों ने स्कूल के सामने बेतिया-मैनाटाड़ पथ को जाम कर दिया। इससे सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। घटना की जानकारी मिलते ही सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खत्म कराया। वे छात्रों को लेकर स्कूल में गये। जानकारी के अनुसार, टिफिन के समय सहायक शिक्षक सुनील कुमार सहित तीन-चार अन्य शिक्षक खाना खा रहे थे। इस दौरान एचएम सत्येंद्र कुमार ने उनसे कहा कि पहले छात्र-छात्राओं को खाना खा लेने दीजिए, उसके बाद आप लोग खाना खा लीजिएगा। इस पर सहायक शिक्षक सुनील कुमार भड़क गये। एचएम व सहायक शिक्षक के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। सहायक शिक्षक ने एचएम को पीट दिया इसमें उनके चेहरे से खून निकलने लगा। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। इधर, घटना से नाराज छात्रों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी मिलने पर अभिभावकों का हुजूम स्कूल में उमड़ पड़ा। अभिभावकों को एचएम की पिटाई की जानकारी हुई तो भड़क गये। उनलोगों ने सहायक शिक्षक सुनील कुमार को पीट दिया। मौके पर मौजूद शिक्षकों ने उन्हें किसी तरह बचाकर ऊपरी मंजिल पर ले जाकर बचाया। स्कूल के छात्र रिजवान आलम, समीर आलम, श्याम कुमार, छात्रा निशा कुमारी, रंजीत कुमार, नूर आलम आदि ने बताया कि विद्यालय में संसाधनों की कमी है। भीषण गर्मी में बिना पंखे के हमलोग पढ़ाई कर रहे हैं। शौचालय है लेकिन साफ सफाई नहीं रहता है। शौचालय रहते हुए हम लोगों को खेतों की तरफ जाना पड़ता है। स्वच्छ पानी पीने की सुविधा नहीं है। ऊपर से शिक्षक और एचएम में आए दिन विवाद होते रहता है। इससे पठन-पाठन पर प्रभावित हो रही है। स्कूल में शैक्षणिक माहौल खराब हो रहा है। इससे छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें