शिक्षको के बीच आज होगा औपबंधिक नियुक्ति का वितरण
बगहा प्रखंड-2 में शनिवार को बीआरसी भवन में 238 विद्यालयों के 550 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। यह वितरण बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमवाली 2023 के अंतर्गत किया जाएगा।...

बगहा। शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में बगहा प्रखंड-2 के बीआरसी भवन में कैंप लगाकर शनिवार को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। प्रखंड के 238 विद्यालयो के 550 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण इसमें होना है। गौरतलब हो कि बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमवाली 2023 नियम-4 के आलोक में स्थानीय निकाय शिक्षक के लिए सक्षमता पास परीक्षा 2024 (प्रथम) में सम्मिलत अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण प्रखंडस्तर पर किया जाना है। बीआरसी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फूदन राम ने बताया कि विभाग से मिले आदेशानुसार 28 दिसबंर को कैंप लगाकर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया जाना है। यह शिक्षक एक जनवरी से अपने ही विद्यालय में योगदान करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।