लड़कियों की तस्करी पर रोक को दिया आवेदन
ठकराहा। शादी की आड़ में हरियाणा में फंसी नाबालिग को निकालने के लिए सोशल वर्कर
ठकराहा। शादी की आड़ में हरियाणा में फंसी नाबालिग को निकालने के लिए सोशल वर्कर ठकराहा के पूर्व जिला परिषद सदस्य जुनैद खां आगे आए हैं। सोशल वर्कर जिप सदस्य ने ठकरहा पुलिस को आवेदन देकर शादी की आड़ में लड़कियों को बाहर भेजने में जुड़े लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि हरियाणा में फंसी नाबालिग की बड़ी बहन ने हरियाणा के तस्करों के चंगुल से छोटी बहन को बचाने की अपील की है। वह वहां से बचकर भागने के बाद वीडियो वायरल करके लड़कियों की तस्करी का खुलासा किया। इस पूरे मामले में संज्ञान लेकर पूर्व जिप सदस्य ने शादी की आड़ में लड़कियों की तस्करी मामले का खुलासा के लिए ठकराहा पुलिस से अपील की है। और आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग कर नाबालिग को मुक्त कराने की मांग किया। सोशल वर्कर पूर्व जिप सदस्य का इस कांड में कहना है कि ऐसी घटनक्रम सामाजिक व कानूनी दोनों रूपों में अपराध है। पुलिस एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस वीडियो वायरल करने वाली लड़की को ठकराहा बुला रही है। डर के मारे वह नहीं आ रही है। उसके मां-बाप डरे सहमे हैं। ठकराहा पुलिस लड़की से संपर्क में है। थानाध्यक्ष जयनारायण राम ने कहा कि लड़की को सुरक्षा की भरोसा दिलाकर विश्वास में लाने का पुलिस प्रयास कर रही है। थाना पहुंच लड़की आवेदन देगी। सूत्रों का कहना है कि शादी के बहाने लड़कियों को बाहर भेजने वाला गिरोह सक्रिय होकर काम कर रहा है। डम्बना है, एफआईआर के बाद भी पुलिस को गायब लड़कियों का सुराग पता नही चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।