Annual Sports Competition Celebrated at GM English School पुरस्कार ले उछल पड़े खिलाड़ी, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsAnnual Sports Competition Celebrated at GM English School

पुरस्कार ले उछल पड़े खिलाड़ी

चनपटिया के जीएम इंग्लिश स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। मुख्य अतिथि चनपटिया थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने खेलों के महत्व पर जोर दिया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 29 Dec 2024 10:29 PM
share Share
Follow Us on
पुरस्कार ले उछल पड़े खिलाड़ी

चनपटिया/कुमारबाग। खेलों से बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। खेलकूद विद्यार्थी जीवन का अहम हिस्सा है, जो जीवन मूल्यों के साथ-साथ अनुशासन सिखाता है। उक्त बातें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि चनपटिया थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने कही। रविवार को वे नगर के वार्ड संख्या-6 स्थित जीएम इंग्लिश स्कूल में प्रतियोगिता के समापन पर विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि सम्राट सिंह, सम्मानित अतिथि पार्षद सुनीता देवी, जयप्रकाश नारायण साहू, रामेश्वर प्रसाद, डॉ. वतन केसरी, राजन साहू, अविनाश कश्यप ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस मौके पर खेल प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा बिखेरी। विभिन्न खेलों के विजेता व उप विजेताओं को मेडल व कप देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि सम्राट सिंह ने विद्यालय के अनुशासन व शांतिपूर्ण परिसर में खेलते एवं चहकते हुए छात्र मेधा की जमकर प्रशंसा की। वही जीएम इंग्लिश स्कूल की निदेशिका अमृता जायसवाल ने कहा कि व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए शिक्षा के साथ खेल का भी बराबर का योगदान है। विद्यालय के प्रिंसिपल रामेश्वर सिंह ने समस्त सहयोगी शिक्षक-शिक्षिकाओं, शिक्षणेत्तर कर्मियों, छात्र आदि के प्रति आभार ज्ञापित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।