ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहासात जुलाई तक न्यायिक कार्य नहीं करेंगे अधिवक्ता

सात जुलाई तक न्यायिक कार्य नहीं करेंगे अधिवक्ता

जिलाा विधिज्ञ संघ ने मंगलवार को बार सभा भवन में आयोजित आम बैठक में सर्वसम्मति से व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक कार्यों से सात जुलाई तक अलग रहने का निर्णय लिया...

सात जुलाई तक न्यायिक कार्य नहीं करेंगे अधिवक्ता
हिन्दुस्तान टीम,बगहाTue, 03 Jul 2018 11:54 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाा विधिज्ञ संघ ने मंगलवार को बार सभा भवन में आयोजित आम बैठक में सर्वसम्मति से व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक कार्यों से सात जुलाई तक अलग रहने का निर्णय लिया है।

इसकी जानकारी संघ के अध्यक्ष मदन मोहन मिश्र न दी। उन्होंेने बताया कि इसके बाद नौ जुलाई तक अगर हाईकोर्ट व निरीक्षी न्यायाधीश द्वारा अधिवक्ताओं की शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया गया तो 15 दिन बाद अधिवक्ता अनिश्चितकालीन कोर्ट के कार्यों से अलग रहेंगे।

संघ के सचिव किशोरी लाल सिकारिया ने बताया कि एडीजे पंचम सह उत्पाद विभाग के विशेष न्यायाधीश के विरुद्ध अधिवक्ता सुरेश शरण वर्मा व अबू अरशद समेत 230 अधिवक्ताओं ने कि उपरोक्त न्यायालय द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है। अधिवक्ताओं का एक शिष्ट मंडल इस मामले को लेकर जिला व सत्र न्यायाधीश अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव एवं निरीक्षी न्यायाधीश से मुलाकात की। बैठक में अबू अरशद, गिरिजाकांत झा, जगदम्बा शुक्ल, एगेन्द्र मिश्रा, योगेशचन्द्र प्रसाद, कल्पांत रमण चौधरी, सुशील झा, सदरे आलम, राजीव झा, विनय दुबे, अरुण कुमार डेविड, अजय कुमार झा, रैफुल आजम, अजय दुबे, उज्जवल नारायण सिंह समेत कई सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें