ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहासड़क निर्माण में धांधली का आरोप

सड़क निर्माण में धांधली का आरोप

चंपारण सत्याग्रह के सूत्रधार पंडित राजकुमार शुक्ल के पैतृक गांव सतवरिया में सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोपव लगाते हुए वहां के लोगों ने उच्चाधिकारियों को आवेदन भेजा है। पंडित शुक्ल के नाती रविभूषण...

सड़क निर्माण में धांधली का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,बगहाSun, 13 Sep 2020 04:14 PM
ऐप पर पढ़ें

चंपारण सत्याग्रह के सूत्रधार पंडित राजकुमार शुक्ल के पैतृक गांव सतवरिया में सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोपव लगाते हुए वहां के लोगों ने उच्चाधिकारियों को आवेदन भेजा है। पंडित शुक्ल के नाती रविभूषण राय तथा शुक्ल स्मारक न्यास के महासचिव कमलनयन श्रीवास्तव समेत ग्रामीणों की ओर से सौंपे गये आवेदन में कहा गया है कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा आरसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है। गौरतलब है कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्ल के पैतृक गांव सतवरिया की समस्या दूर करने के लिए तत्कालीन डीएम लोकेश कुमार सिंह को निर्देश दिया था। इसी आलोक में विगत 25 मई 2017 को तत्कालीन डीएम श्री सिंह ने सभी आला अधिकारियों के साथ सतवारिया पहुंचकर शुक्ल के परिजनों से मिलकर सभी समस्याओं की जानकारी ली थी। सतवरिया गांव के बीच से जाने वाली मुख्य सड़क को पंडित शुक्ल के पैतृक आवास से होकर सड़क निर्माण का मौखिक आदेश दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें