ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहा39 दिन में 55 रद्द, आधा दर्जन ट्रेनें चल रहीं देरी से

39 दिन में 55 रद्द, आधा दर्जन ट्रेनें चल रहीं देरी से

15 अगस्त से 24 सितंबर तक (39 दिन में) 55 ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं। प्रतिदिन आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का निर्धारित समय से घंटों विलंब से परिचालन हो रहा है। इन ट्रेनों के रद्द होने के कारण हजारों...

39 दिन में 55 रद्द, आधा दर्जन ट्रेनें चल रहीं देरी से
हिन्दुस्तान टीम,बगहाMon, 24 Sep 2018 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

15 अगस्त से 24 सितंबर तक (39 दिन में) 55 ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं। प्रतिदिन आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का निर्धारित समय से घंटों विलंब से परिचालन हो रहा है। इन ट्रेनों के रद्द होने के कारण हजारों यात्रियों को यात्रा निरस्त भी करनी पड़ी है। तो सैकड़ों यात्रियों की लिंक ट्रेनें छूट जा रही हंै। ट्रेनों की लेटलतीफी व निरस्तीकरण को लेकर यात्री रेल प्रशासन को जमकर कोस रहे हैं।

यात्रियों का कहना है वे जब ट्रेन पकड़ने के लिये जंक्शन पर पहुंचते हंै तो पता चलता है कि ट्रेन आज रद्द है। ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनका कहना था कि अगर रेल प्रशासन को सुचारू रूप से ट्रेनों का परिचालन नहीं करना है तो ट्रेनों को पूर्णत: बंद कर देनी चाहिये।

15 अगस्त से 24 सितंबर तक रद्द ट्रेनों नरकटियागंज से गोरखपुर जाने वाली 55073, मुजफ्फपुर- नरकटियागंज 75257, 75260 ट्रेन रद्द रही। वहीं 16 अगस्त को गोरखपुर बेतिया 55042, 55079 19 अगस्त नरकटियागंज-गोरखपुर के 55030, 55041 ट्रेन रद्द रही। 29 अगस्त को 55042, 55079, 31 को 55074, 55073, चार सितंबर को 55080, 55029, पांच को 55080, 55029, 55042, 55079, 75260, छह को 55042, 55079, 55080, 55029, 75260, सातको 55042, 55079 ट्रेनें रद्द रही।

क्या कहते हैं रेल अधिकारी

समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीओएम अमरेश कुमार ने बताया कि उक्त ट्रेन गोरखपुर डिवीजन की है। ऐसे में तकनीकि कारणों के कारण पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। श्री कुमार ने बताया कि वहां के अधिकारियों से वार्ता कर ट्रेन को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें