ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहा9वीं में नामांकन के लिए तीसरी बार बढ़ी तारीख

9वीं में नामांकन के लिए तीसरी बार बढ़ी तारीख

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से हुए लॉक डाउन के बाद से सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं। ऐसे में स्कूलों के ज्यादातर छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है। जबकि कक्षा नौवी से 12वीं तक के छात्रों को विद्यालयों...

9वीं में नामांकन के लिए तीसरी बार बढ़ी तारीख
हिन्दुस्तान टीम,बगहाSun, 04 Oct 2020 04:12 PM
ऐप पर पढ़ें

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से हुए लॉक डाउन के बाद से सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं। ऐसे में स्कूलों के ज्यादातर छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है। जबकि कक्षा नौवी से 12वीं तक के छात्रों को विद्यालयों में मार्गदर्शन दिया जा रहा है। इसी बीच अनलॉकडाउन को देखते हुए पिछले माह सरकार द्वारा नौवी कक्षा में नामांकन की अनुमति दे दी थी। जबकि इसकी तारीख एक बार और बढ़ा दी गईर है। पहले इसकी तारीख 16 सितम्बर तक थी। जिसके बाद इसे 30 सितम्बर तक बढ़ा दिया गया। लेकिन नामांकन में छात्रों के कम रूचि को देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा इसकी तारीखे एक बार और बढ़ाकर 12 अक्टूबर तक कर दी गई है। हालांकि अभी भी जिले में नामांकन बहुत ज्यादा नहीं हो पाया है। पिछले सप्ताह के रिपोर्ट को माने तो सूत्रों के मुताबिक अभी तक 9445 छात्रों ने नामांकन कराया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें