ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाबगहा में 3592 छात्राएं देंगी इंटर की परीक्षा

बगहा में 3592 छात्राएं देंगी इंटर की परीक्षा

बगहा अनुमंडल के पांच केंद्रों पर आज होगी इंटर की परीक्षा। जिस को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा में कुल 3592 छात्राएं देंगी परीक्षा। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फनीश चंद्र...

बगहा में 3592 छात्राएं देंगी इंटर की परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,बगहाMon, 03 Feb 2020 06:14 PM
ऐप पर पढ़ें

बगहा अनुमंडल के पांच केंद्रों पर आज होगी इंटर की परीक्षा। जिस को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा में कुल 3592 छात्राएं देंगी परीक्षा। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फनीश चंद्र पाठक ने बताया कि विभाग द्वारा मिले निर्देश के अनुसार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा ली जाएगी ।

वही दो केंद्रों को आदर्श केंद्र बनाया गया । जिसमें सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पटखौली व प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बगहा एक में पानी,दरी, सजावट , सीसीटीवी आदि की व्यवस्था रहेगी । सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पटखौली सीएस प्रतिमा कुमारी ने बताया हमारे यहां कुल 805 छात्राएं , प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बगहा 1 सीएस सरोज कुमारी ने बताया कुल 952 छात्राएं, एनबीएस उच्च विद्यालय नरईपुर सीएस मारकंडेय सिंह ने बताया कुल 865 छात्राएं ,डीएम एकेडमी उच्च विद्यालय सीएस सुभाष प्रसाद ने कहा कि कुल 225 , पंडित उमाशंकर महिला महाविद्यालय सीएस अरविंद उड़ाव ने बताया कि कुल 743 इन सभी केंद्रो पर छात्रायें परीक्षा में शामिल होंगी । जिसको लेकर विभाग द्वारा रविवार को सभी के रोल नंबर बैंचो पर चढ़ा गया। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। केंद्रों पर सेंट्रर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है जिसके निगरानी में परीक्षा ली जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें