ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहा309 का आर्म्स लाइसेंस सत्यापन नहीं, होगा रद्द

309 का आर्म्स लाइसेंस सत्यापन नहीं, होगा रद्द

लोकसभा चुनाव को ले भौतिक सत्यापन नही कराने वाले लगभग 309 आर्म्स के लाईसेंसधारकों की मुश्किले बढ़ गयी है। उनकी आर्म्स लाईसेंस रद्द भी हो सकता है। लाख प्रयास के बाद भी आर्म्स का भौतिक सत्यापन नही कराने...

309 का आर्म्स लाइसेंस सत्यापन नहीं, होगा रद्द
हिन्दुस्तान टीम,बगहाWed, 10 Apr 2019 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव को ले भौतिक सत्यापन नही कराने वाले लगभग 309 आर्म्स के लाईसेंसधारकों की मुश्किले बढ़ गयी है। उनकी आर्म्स लाईसेंस रद्द भी हो सकता है। लाख प्रयास के बाद भी आर्म्स का भौतिक सत्यापन नही कराने वाले लाईसेंसधारकों का प्रतिवेदन विभिन्न थानों से मांगा गया है। जिला आर्म्स मजिस्ट्रेट मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना से प्रतिवेदन मिलने के बाद संबंधित लाईसेंसधारकों जवाब तलब किया जाएगा। जबाव संतोषजनक नही होने पर उनके लाईसेंस को रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में शस्त्र लाईसेंसों की संख्या 3188 है। जिसपर 3614 शस्त्रअनुज्ञप्तिधारियों द्वारा धारित किये जाते है। जिसमें अभी तक 3166 शस्त्रों का सत्यापन विभिन्न थानों में किया जा चुका है। जबकि 139 लाईसेंस रद्द कर दिया गया है। 3614 शस्त्रों में से 707 शस्त्र जमा कराये गये है। शेष शस्त्रों के संबंध में प्रतिवेदन की मांग की गयी है। करीब 309 शस्त्रों के सत्यापन से संबंधित प्रतिवेदन की मांग की गयी है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को ले आर्म्स के भौतिक सत्यापन के लिए कई मौका दिया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें