ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाब्पश्चिम चम्पारण में 2.62 लाख शौचालय का निर्माण बाकी

ब्पश्चिम चम्पारण में 2.62 लाख शौचालय का निर्माण बाकी

डीडीसी रविन्द्र नाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि लक्ष्य के अनुसार जिले में 2.62 लाख शौचालय का निर्माण अभी शेष है। जबकि 3.80 लाख शौचालय का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। कई प्रखंड ओडीएफ घोषित हो चुका...

ब्पश्चिम चम्पारण में 2.62 लाख शौचालय का निर्माण बाकी
हिन्दुस्तान टीम,बगहाMon, 03 Sep 2018 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

डीडीसी रविन्द्र नाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि लक्ष्य के अनुसार जिले में 2.62 लाख शौचालय का निर्माण अभी शेष है। जबकि 3.80 लाख शौचालय का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। कई प्रखंड ओडीएफ घोषित हो चुका है। डीडीसी ने कहा कि 2 अक्टूबर से पहले लक्ष्य को हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। शेष शौचालय के निर्माण के लिए प्रक्रिया तेज कर दी गयी है। 2 अक्टूबर को हर हाल में जिला को ओडीएफ घोषित कर दिया जाएगा। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में रुची नही दिखाने वाले 16 नोडल पदाधिकारी समेत 167 अधिकारियों से डीडीसी ने जबाव तलब किया है। इन सभी पदाधिकारियों को पंचायत स्तर पर खोले गये सत्याग्रह केन्द्र पर प्रतिनियुक्ति की गयी थी। ताकि गांव गांव में चौपाल, प्रभात फेरी आदि लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा सके। लेकिन प्रथम दिन ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले इन अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। डीडीसी ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) को धरातल पर उतारने के लिए वे कृत संकल्पित है। गांधी जयंति पर जिले को ओडीएफ घोषित करना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए पंचायत स्तर पर सत्याग्रह केन्द्र का उद्घाटन किया गया है। जहां नोडल पदाधिकारी समेत 15 अधिकारियों का टीम गठित किया गया है। जिन्हें सुबह, दोहपर व संध्या में चौपाल व प्रभातफेरी आदि निकाल कर लोगों को स्वच्छता के टिप्स देने के साथ स्वच्छता के प्रति सजग रहने की अपील की जा रही है। जिसकी मॉनिटरिंग जिला मुख्यालय में खोले गये ‘वार रुम से की जा रही है।मॉनिटरिंग में कार्य स्थल से गायब रहने में प्रथम 12 नोडल पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा गया जबकि दूसरे दिन 4 नोडल पदाधिकारियों से जवाब तलब किया गया। इसके साथ ही नोडल पदाधिकारियों के टीम में शामिल 151 अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा गया। जिसमें चनपटिया के 15, सिकटा के 16, बैरिया के 11, बगहा दो के 16, नरकटियागंज के 5, लौरिया के 10, रामनगर के 25, बगहा एक के 8, गौनाहा के 12, मैनाटांड़ के 13, ठकराहा के 2 व योगापट्टी के 18 कर्मचारी शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें