Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहा16 Years Wait Ends Foundation Laid for Harnatad-Khajuria Road and Bridges

12 करोड़ की लागत से बनेंगे हरनाटाड़-खजुरिया पुल व पथ

हरनाटाड़ और खजूरिया को जोड़ने वाली सड़क और दो पुलों का शिलान्यास 16 साल बाद हुआ। वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने उद्घाटन किया। 12.5 करोड़ की लागत से बनने वाली यह परियोजना पांच पंचायतों के...

12 करोड़ की लागत से बनेंगे हरनाटाड़-खजुरिया पुल व पथ
Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 16 Aug 2024 05:32 PM
हमें फॉलो करें

हरनाटाड़। थरूहट की राजधानी हरनाटाड़ समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को 16 साल का इंतजार करने के बाद जब बुधवार को हरनाटाड़ बाजार से खजूरिया को जोड़ने वाली सड़क और दो पुलों का शिलान्यास कर कार्य शुरू होते ही लोगों के बीच खुशी का माहौल बन गया। बुधवार को वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू ने हरनाटाड़-खजूरिया सड़क व दो पुल का शिल्यानस कर कार्य को शुरू कराया। विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 12 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाली पांच पंचायतों के लिए रामबाण साबित होगी हरनाटाड़-खजूरिया पुल। उन्होंने बताया कि 16 साल के इंतजार के बाद आज जैसे ही हरनाटाड़-खजूरिया को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित सड़क के साथ दो पुल का शिलान्यास किया गया तो यहाँ के ग्रामीणों मे हर्ष का माहौल व्याप्त है। विधायक ने बताया कि पहले यह सड़क डिस्ट्रिक्ट बोर्ड के अतर्गत आता था। जिसे ग्रामीण कार्य विभाग को सौंपा गया।तब जाकर इस सड़क को बिहार सरकार के मुख्यमंत्री ग्रामीण उन्नयन पथ योजना के तहत सड़क सहित दो पुल का निर्माण हो रहा है।उन्होंने बताया की हर्ष के साथ कहना पड़ रहा है कि पुरे बिहार मे ऐसा पहली बार हो रहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण उन्नयन पथ योजना के तहत इस बार पुल का निर्माण भी हो रहा है।विधायक ने बताया कि बार बार विधानसभा मे मुद्दा उठाने के बाद यह स्वीकृति मिली। अब थरूहट बहुमूल्य के क्षेत्रों के बेटे बेटियों को शिक्षा के लिए लोगों के व्यापार व स्वास्थ्य के लिए काफी सहुलियत मिलेगी।इस मौके पर वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, उज्जैन इंजिकॉन के एमडी महेंद्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि, उमेश श्रीवास्तव, विनय सिंह, हरनाटाड़ पंचायत के मुखिया दिपेंद्र प्रसाद, देवरिया तरूअनवा मुखिया प्रतिनिधि संजय ओझाइया, संरपच मदन जयसवाल, उमेश गुप्ता आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें