ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाबॉर्डर से तस्करी के 11 मवेशी जब्त

बॉर्डर से तस्करी के 11 मवेशी जब्त

इंडो नेपाल बॉर्डर से तस्करी के ग्यारह मवेशियों को पचरौता एसएसबी जवानों ने धर दबोचने में सफलता हासिल की है। 44वीं बटालियन के पचरौता में तैनात इंस्पेक्टर हिमांशु शेखर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि...

बॉर्डर से तस्करी के 11 मवेशी जब्त
हिन्दुस्तान टीम,बगहाThu, 24 Sep 2020 04:22 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडो नेपाल बॉर्डर से तस्करी के ग्यारह मवेशियों को पचरौता एसएसबी जवानों ने धर दबोचने में सफलता हासिल की है। 44वीं बटालियन के पचरौता में तैनात इंस्पेक्टर हिमांशु शेखर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ मवेशियों का झुंड नेपाल से भारतीय क्षेत्र में जाने की फिराक में है। त्वरित कार्रवाई करते हुए नाका लगा दिया गया। तब तक कुछ संदिग्ध व्यक्ति मंगलवार की देर रात मवेशियों का झुंड भारत से लेकर नेपाल में पहुंचाने की फिराक में थे। तब तक तस्करों की नजर एसएसबी जवानों पर पड़ी। एसएसबी जवानों को देखते ही तस्कर मवेशियों को छोड़कर फरार हो गए। मौके से ग्यारह मवेशियों को जप्त कर लिया गया। जप्त किए गए मवेशियों की कीमत चार लाख बीस हजार रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के लिए भंगहा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। वही थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया की कार्रवाई करते हुए पशुओं को नजदीकी पशु फाटक को सौंप दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें