सरकारी भूमि अतिक्रमण के मामले में नप प्रशासन ने सख्त रूख अख्तिश्यार किया है। इसक्रम में नगर प्रशासन द्वारा वार्ड नंबर 21 बनकटवा नोनिया टोला में सड़क सरकारी भूमि जिसका अतिक्रमण स्थानीय लोगों द्वारा कर लिया गया है । जिसे प्रशासनिक अधिकारी की देखरेख में भूमि की पैमाइश की गयी।
नप के कार्यपालक पदाधिकारी डा. अमित कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा लिखित आवेदन दे उक्त सड़क मार्ग में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गयी थी। जिसको नप प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए भूमि पैमाइश के लिए टीम गठित कर भूमि पैमाइश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीम में नप प्रशासन के कनीय अभियंता जगदीश यादव व अंचल अमीन के द्वारा नोनिया टोला मुहल्ला स्थित सड़क भूमि की पैमाइश की गयी। जिसमें कुल 11 लोगों को चिह्नित किया गया है। कनीय अभियंता ने बताया कि सभी चिह्नित लोगों को नप प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर नोटिस निर्गत किया जायेगा। यदि समय से अतिक्रमणकारियों द्वारा भूमि को खाली नहीं किये जाने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी। उन्होने बताया कि सड़क के दो कट्ठा 19 धूर जमीन स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। वहीं ईओ ने बताया कि सड़क भूमि अतिक्रमण किये जाने से सड़क चौड़ीकरण व नाला निर्माण में परेशानी हो रही थी। अतिक्रमण मुक्त होने के साथ ही सड़क व नाला का जीर्णोद्धार किया जायेगा।